आगरा 17 अक्टूबर 2025। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल जी के मार्गदर्शन मे आगरा मण्डल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर ‘अमृत संवाद’ का आयोजन किया जा रहा है। अमृत संवाद का उद्देश्य रेलवे परिसर में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन एवं जनभागीदारी को और सुदृढ़ करना है । इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2025 को वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा सुश्री गार्गी एवं स्टेशन निदेशक/आगरा कैंट, श्री संतोष कुमार त्रिपाठी ,स्टेशन निदेशक, आगरा कैंट के नेतृत्व में आगराकैंट स्टेशन पर ‘अमृत संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा श्री गगन गोयल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के मानक एवं आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के उच्च स्तर के बारे में उपस्थित यात्रियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को बताया गया । इस अवसर पर स्टेशन एवं रेल परिसर को और अधिक स्वच्छ रखने हेतु फीड बेक एवं सुझाव मांगे गए ।
इसी क्रम में स्टेशन निदेशक/आगरा कैंट, श्री संतोष कुमार त्रिपाठी ने यात्रियों को रेलवे द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के साथ ही आधुनिक एवं यात्री उन्मुख सेवाओं के विषय में भी जानकारी दी गयी। यात्रियों को मिलने वाले उन्नत सेवाओं के बारे में विस्तृत चर्चा के उपरांत स्टेशन निदेशक आगरा कैंट ने कहा “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए
इस अवसर पर उपस्थित यात्रियों द्वारा स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया तथा पिक एंड ड्राप लेन में खड़े साइड हेतु दिशात्मक निर्देशों को वन्देभारत ट्रेन में कोचों के दरवाजो को प्रवेश एवं निकासी हेतु अलग अलग नामित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिये । स्टेशन निदेशक आगरा द्वारा यात्रियों तथा उपस्थित गणमान्य क्यक्तियों द्वारा दिये गए सुझाओं पर तकनीकी एवं यात्री सुविधाओं के द्रष्टिगत उक्त को चेक करने के उपरांत मंडलीय अधिकारियों से समनव्य स्थापित कर उसे लागू करने का आश्वासन दिया गया ।
स्वच्छता पखवाड़ा -2025 के अंतर्गत आगरा कैंट स्टेशन पर ‘अमृत संवाद’
