झाँसी 1 नवंबर 2025। रेल मंडल द्वारा हरित उर्जा के उपयोग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे कार्बन के उत्सर्जन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कमी आ रही है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा के माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही है। मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के अक्टूबर माह में डीजल की बचत से रु. 01.12 करोड़ के राजस्व की बचत की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2025 से अक्टूबर 2025 के मध्य मंडल द्वारा डीजल के बचत के माध्यम से 7.21 करोड़ रुपए की बचत की गई है। यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है। डीजल की खपत में आई कमी के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है। डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है।
झाँसी रेल मंडल हरित तथा सौर उर्जा को भी बढ़ावा देने का कार्य भी कर रहा है। झाँसी मंडल में विभिन्न स्थानों पर सौर उर्जा प्लेट लगाये गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के सितंबर माह में कुल 52,279 यूनिट का उत्पादन किया गया है। इससे जून माह में बिजली खर्च पर आने वाले रु.1.67/- लाख की बचत हुई।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि झाँसी रेल मंडल सतत विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। डीजल की बचत लोको शटडाउन तथा अन्य माध्यमों से हाई स्पीड डीजल की खपत में कमी लाते हुए की गई है। सतत विकास के सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए एक तरफ जहाँ हम हाई स्पीड डीजल के उपयोग में कमी ला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सौर उर्जा से बिजली उत्पादन करने का कार्य भी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम इस क्षेत्र में और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे।
