🌐 भारत एवं विश्व के आज के प्रमुख घटनाक्रम
नई दिल्ली 1 नवंबर 2025 आलोक सेंगर। एक नवंबर से आधार कार्ड संबंधी नियमों में बड़ा परिवर्तन लागू हो गया है। UIDAI ने नागरिकों को अब बिना कार्यालय गए ऑनलाइन नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा दी है। यह बदलाव डिजिटल सेवाओं की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी, एक विमान डायवर्ट
हैदराबाद। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया जब LTTE-ISI के नाम से धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इंडिगो की एक उड़ान को एहतियातन डायवर्ट कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी शुरू की है।
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में किया देश के पहले डिजिटल आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘शहीद वीर नारायण सिंह मेमोरियल एवं ट्राइबल फ्रीडम फाइटर डिजिटल म्यूजियम’ का उद्घाटन किया। यह संग्रहालय देशभर के आदिवासी वीरों की गाथाओं को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा।
महिला विश्व कप फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने
मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने के कगार पर है। सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद भारत आज दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगा। पूरे देश की निगाहें टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर टिकी हैं।
🌍 विश्व
शतरंज विश्व कप का आगाज, कई दिग्गज पहले ही दिन बाहर
मॉस्को। FIDE वर्ल्ड कप 2025 के पहले राउंड में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। कई शीर्ष खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में ही हार गए, जबकि कुछ नए चेहरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वैश्विक वित्तीय नियमों में बदलाव, नए महीने के साथ लागू हुए कई प्रावधान
लंदन/नई दिल्ली। एक नवंबर से विश्वभर के वित्तीय बाजारों में नए नियम प्रभावी हुए हैं। भारत में जहां आधार एवं बैंकिंग सेवाओं से जुड़े अपडेट लागू हुए, वहीं कई देशों में क्रिप्टो और ऑनलाइन लेनदेन से जुड़ी नई नीतियां भी प्रभाव में आई हैं।
