ग्वालियर 2 नवंबर 2025। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज उपनगर ग्वालियर के वार्ड 11 में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो यही मेरी पहली प्राथमिकता रहती है। आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ आसानी से मिले इसके लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जय प्रकाश राजोरिया, श्री योगेंद्र तोमर, पार्षद श्रीमती अनीता रत्नाकर सहित श्री राजू सेंगर, श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री गुड्डू रत्नाकर, श्री वेदप्रकाश शिवहरे, महेश गौतम,राजू सेंगर, श्री ओम प्रकाश शेखावत, श्री पवन किरार, श्री रामअवतार वैश्य, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 11 में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया । जिसमें सिविल अस्पताल के सामने नामदारी मेडिकल वाली गली एवं महावीर चौक के आसपास सीसी रोड, माता वाली गली एवं बनिया पाड़ा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, कुटियाना मोहल्ला में विभिन्न गलियों में सीसी रोड, कंट्रोल वाली गली सुभाष जाकर गोसपुर नंबर 1 सूरज नमकीन से कुआं तक सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, वार्ड 11 में विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाने का, पुरानी पुलिस चौकी के पास सामुदायिक भवन के बाहर पाल एवं फ्लैट लाइट लगाए जाने का कार्य का भूमि पूजन किया एवं जिम का लोकार्पण किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर स्वछता कर्मियों का सम्मान भी किया और वरिष्ठ नागरिको का सम्मान किया!

