जनता भुगत रही लापरवाही का खामियाज़ा, सड़कें बनीं हादसों का सबब
ग्वालियर, 4 नवंबर 2025। शहर की सड़कों पर गड्ढे अथवा गड्ढ़ों में सड़क जैसी बदहाल हालात के पीछे नगर निगम की लापरवाही और नियमों की अनदेखी जिम्मेदार मानी जा रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों पर नगर निगम बिना अनुमति के सीवर लाइन बिछा रहा है, और कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क की मरम्मत हेतु निर्धारित राशि भी विभाग में जमा नहीं कर रहा।
पीडब्ल्यूडी संभाग ग्वालियर एक सक्षम अधिकारी के अनुसार, “यदि किसी सड़क पर सीवर लाइन डालनी हो, तो नगर निगम को पहले विभाग से अनुमति लेनी होती है और साथ ही सड़क को पूर्व स्थिति में बहाल करने के लिए मरम्मत राशि जमा करनी होती है। मगर निगम द्वारा न तो यह अनुमति ली जा रही है और न ही राशि जमा की जा रही है”।
अधिकारी ने बताया कि कुछ महीने पूर्व ग्वालियर नगर निगम ने विक्की फैक्ट्री–नाकाचंद्रबनी मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की सड़क को बिना अनुमति और बिना मरम्मत राशि दिए खोद डाला। काम पूरा होने के बाद निगम ने सड़क को पुनः ठीक करने की जिम्मेदारी नहीं निभाई, जिसके परिणामस्वरूप सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है।
विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी और पत्राचार के बावजूद निगम अपनी मनमानी पर कायम है। शहरवासी इस अव्यवस्था का दुष्परिणाम भुगत रहे हैं — टूटी सड़कों और गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जनता सवाल उठा रही है कि आखिरकार इस लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?

