ग्वालियर का विकास और जनसेवा ही हमारा संकल्प – ऊर्जा मंत्री, श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर का आग्रह एसआईआर में बीएलओ का सहयोग करें
ग्वालियर 27 नवंबर 2025। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को उप नगर ग्वालियर में 4.38 करोड़ से अधिक राशि की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से मतदाता सूचियों के गहन पुनिरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करने के साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा चलाई जा रही समाधान योजना का लाभ लेने का आव्हान किया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार वार्ड क्रमांक 01 में न्यू किशन बाग से ट्रांसपोर्ट नगर बहोड़ापुर तक 99.37 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाले का भूमिपूजन किया। तदोपरान्त वार्ड क्रमांक 3 स्थित देवस्थान पार्क में 52 लाख की लागत से होने वाले सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर उप नगर ग्वालियर के वार्ड 2 के सिंधिया नगर में 16 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड तथा रामपुरी में 43 लाख की लागत से विभिन्न गलियों में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के उपरांत सत्यनारायण की टेकरी पर 2.28 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली नवीन सीवर लाइन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्वालियर के विकास के लिए हर संभव मदद की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए माकूल बंदोबस्त किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही हमारा संकल्प है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास के सपने दिखाना या सिर्फ बातें करना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने दोहराया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। आने वाले समय में ग्वालियरवासियों को बडे मैट्रों शहरों की तरह सुविधायें मिलें, इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक को अच्छी आवागमन सुविधा, विद्युत, शुद्ध पेयजल, सीवर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था मुहैया कराना ही शासन की प्राथमिकता है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है। सिविल अस्पताल हजीरा, बिरला नगर प्रसूति गृह, नवीन एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, संदीपनी विद्यालय, ग्वालियर का विकसित होता रेल्वे स्टेशन, आईएसबीटी सहित अन्य विकास कार्य इसका प्रमाण हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमें विकास और विश्वास के नाम पर राजनीति करना नहीं आता। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आव्हान किया कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के हित में शुरु की गई समाधान योजना का सभी उपभोक्ता लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के गहन पुनिरीक्षण का कार्य चल रहा है। बीएलओ आपके घर दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
