ग्वालियर 28 नवम्बर 2025। संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत, जिला इकाई ग्वालियर द्वारा स्व. देशबंधु शर्मा की स्मृति में युवा संसद का भव्य आयोजन गालव सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. राजकुमार आचार्य मुख्य अतिथि तथा अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, अध्यक्षता श्री वीरेंद्र पाल ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने उद्बोधन में कुलगुरु डॉ. आचार्य ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि—“युवा ही देश का भविष्य हैं, आने वाले समय में राष्ट्र की बागडोर इन्हीं हाथों में होगी। इसलिए आवश्यक है कि युवा विस्तृत व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान दें।”
अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने विशेष उद्बोधन में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान व्यवस्था में अलग-अलग राज्यों में बार-बार होने वाले चुनावों से समय, धन और संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है।
उन्होंने कहा—बार-बार लगने वाली आचार संहिता से जनता को असुविधा होती है। चुनावी खर्च का बोझ अंततः जनता पर ही पड़ता है। एक साथ चुनाव होने से देश आर्थिक तनाव से बार-बार बच सकता है। उन्होंने युवाओं से व्यवस्था का हिस्सा बनकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
अधिवक्ता परिषद के कार्यों की जानकारी
प्रांत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाल ने अधिवक्ता परिषद द्वारा संचालित न्याय केंद्रों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क कानूनी सहायता पहुंचाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रांत महामंत्री श्री राजेंद्र धाकड़ ने एवं आभार प्रदर्शन प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा ने किया।
मंच पर सुश्री कल्पना परमार और एडवोकेट यश शर्मा की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम में पूर्व उप महाधिवक्ता श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह, शासकीय अभिभाषक श्री मोहित शिवहरे, श्री मानसिंह जादौन, मानवर्धन तोमर, अखण्ड प्रताप सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस युवा संसद में ग्वालियर नगर के विभिन्न महाविद्यालयों से 170 से अधिक युवा प्रतिभागियों एवं विधि छात्रों ने भाग लेकर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
29 नवम्बर को व्याख्यान माला और पुरस्कार वितरण
इस श्रंखला के अंतर्गत 29 नवम्बर 2025 को श्री रविन्द्रनाथ टैगोर सभागार, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE) ग्वालियर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की जाएगी।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय मंत्री श्री विक्रम दुबे, एवं क्षेत्रीय संयोजक श्री प्रदीप सिंह उपस्थित रहेंगे।
इसी कार्यक्रम में 28 नवम्बर की युवा संसद के विजेता प्रतिभागियों को स्पीकर श्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
