सर्विस रोड हड़पी, हाईवे बना पार्किंग—यातायात व्यवस्था चरमराई..
ग्वालियर 6 जनवरी 2026। गोले का मंदिर चौराहा से एयरपोर्ट महाराजपुरा तक की भिंड रोड पर प्रशासनिक लापरवाही और अतिक्रमण माफियाओं की मिलीभगत ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। राष्ट्रीय महत्व की इस सड़क पर बने दोनों ओर के सर्विस रोड पर स्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिससे आम नागरिकों का चलना तक दूभर हो गया है। प्रशासन की चुप्पी से सर्विस रोड अब निजी जागीर बन कर रह गई है।
स्थानीय दुकानदारों, हॉस्पिटल संचालकों, मैरिज गार्डन, शॉपिंग मॉल और कार बाजार संचालकों ने सर्विस रोड को अपनी निजी बपौती मान लिया है। कहीं स्थायी पार्किंग, कहीं शोरूम की डिस्प्ले, कहीं अस्पतालों की एंबुलेंस व निजी वाहन तो कहीं मैरिज गार्डन के मेहमानों की कतारें लग जाती है।
इन सबने मिलकर सर्विस रोड को पूरी तरह निगल लिया है।
मुख्य रोड पर वाहन खड़े, मजबूरन रॉन्ग साइड
जब सर्विस रोड पर चलने की जगह ही नहीं बची, तो इन संस्थानों के हितग्राही अपने वाहन सीधे मुख्य भिंड रोड पर खड़े कर देते हैं, जिससे—यातायात बाधित होने से बार-बार चक्का जाम होता है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक मजबूरन रॉन्ग साइड से चलने को विवश हैं और यह स्थिति रोज़ाना की बन चुकी है।
जाम बना दैनिक नियति
सुबह-शाम कार्यालय समय, स्कूल टाइम और वैवाहिक आयोजनों के दौरान इस मार्ग पर लंबा जाम आम बात हो गई है।
एयरपोर्ट, सेना क्षेत्र और शहर के प्रमुख मार्ग से जुड़े इस हाईवे पर जाम लगना शहर की साख और सुरक्षा—दोनों पर सवाल खड़े करता है।
यातायात पुलिस ने झाड़ा पल्ला
इस गंभीर समस्या को लेकर जब युग क्रांति प्रतिनिधि ने ग्वालियर यातायात डीएसपी अमरेंद्र चौहान से चर्चा की तो उन्होंने साफ कहा—“सर्विस रोड पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। हालांकि समस्या के स्थायी समाधान के लिए हमने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।”
यह बयान अपने आप में बड़ा सवाल है— जब सड़क पर अवैध कब्जा है, जब जाम से आम जनता परेशान है, तब जिम्मेदारी आखिर किसकी है?
नगर निगम मौन, अतिक्रमण बेलगाम
ग्वालियर यातायात_ पुलिस नगर निगम की ओर देख रही है और नगर निगम की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई। नतीजा—अतिक्रमणकारी बेखौफ, प्रशासन असहाय, आम जनता त्रस्त।
सवाल जो जवाब मांगते हैं: क्या हाईवे की सर्विस रोड निजी व्यापार के लिए बनी थी? क्या नियम सिर्फ आम नागरिकों पर लागू हैं? कब होगी अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई?
कब मुक्त होगी भिंड रोड की सर्विस रोड?
स्थायी समाधान के लिए आम जनता की मांग के अंतर्गत भिंड रोड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव और दुर्घटनाओं को देखते हुए अब संयुक्त अभियान के रूप में नगर निगम-यातायात पुलिस-
प्रशासन द्वारा स्थायी अतिक्रमण हटाने और अवैध पार्किंग पर कठोर कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है।
यदि अब भी प्रशासन नहीं जागा, तो यह अतिक्रमण किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है—जिसकी पूरी जिम्मेदारी सिस्टम की होगी।
