ग्वालियर 06 जनवरी 2026। निगमायुक्त श्री संघ प्रिय द्वारा स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से की जा रही कचरा संग्रहण वाहनों की जीपीएस मॉनिटरिंग सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी मॉनिटरिंग की लाइव फीड का किया निरीक्षण। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव सहित स्मार्ट सिटी व निगम के अधिकारी मौजूद थे।
निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने कचरा संग्रहण वाहनों की जीपीएस मॉनिटरिंग को लेकर निर्देशित किया कि प्रत्येक संग्रहण वाहन के सुबह स्टार्ट होने के साथ ही उस वाहन की प्रतिदिन के हिसाब से जीपीएस लोकेशन की समय सारणी रिपोर्ट तैयार की जाए। स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग फीड को देखा तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
