ग्वालियर 22 जनवरी 2026। कल मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर दोपहर तीन बजे सिटी सेंटर के पटेल नगर स्थित होटल ‘मसारा मनार’ का शुभारंभ करेंगे। होटल मसारा मनार के संचालक श्री गौरव भदौरिया ने विस्तार से बताया कि जिम में कसरत करने वाले एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शारीरिक क्षमताओं का उपयोग अपनी दिनचर्या में करने वाले स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यक्तियों के लिए होटल में विशेष प्रकार के आहार की व्यवस्था है, जिससे उन्हें प्रोटीन, विटामिन तथा अन्य पोषक तत्व उनकी दिनचर्या के हिसाब से भाोजन में ही प्राप्त हो सकें।
होटल के सबसे ऊपरी भाग पर ओपन एयर रूफ टॉप रेस्टोरेंट ‘क़िस्सा’ बनाया गया है इस रेस्टोरेंट में परिवार सहित पधारने वाले भोजन प्रेमियों को विभिन्न प्रकार के देसी- विदेशी व्यंजनों का लुत्फ़ सुरम्य एवं पारिवारिक माहौल में प्रदान किया जाएगा। शहर के सबसे पॉश एवं व्यस्ततम इलाक़े में स्थित इस होटल में बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए सुव्यवस्थित वातानुकूलित कमरे भी उपलब्ध रहेंगे।
आगंतुक ग्राहकों के लिये होटल के रसोई घर से लेकर रुकने वाले कमरों तथा अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनुभवी एवं प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि ग्राहकों को ठहरने एवं भोजन के लिये एक विश्व स्तरीय तथा विश्वसनीय संस्थान उपलब्ध रहे।
