ग्वालियर। बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के नव जागरण, चेतना के विस्तार और सृजनात्मक ऊर्जा के प्रवाह का उत्सव है। खेतों में लहलहाती सरसों की स्वर्णिम आभा, वातावरण में घुलती हल्की गरमाहट और मन में कुछ नया, कुछ सार्थक करने की प्रेरणा — यही बसंत का संदेश है। यह दिन विद्या, बुद्धि और वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है, जो शब्दों को अर्थ और जीवन को दिशा प्रदान करती हैं।
इसी पावन अवसर पर आर्यावर्त सेना महिला मोर्चा द्वारा विज किड्स इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत नन्हे विद्यार्थियों के साथ मां सरस्वती की विधिवत पूजा, वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा में सहभागिता की, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण हो उठा। पूजन उपरांत बच्चों को लड्डू, गजक एवं टॉफी वितरित कर प्रेम, सेवा और सौहार्द का संदेश दिया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, शिक्षा और संस्कारों से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में महिला प्रभारी श्रीमती तृप्ति भटनागर, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती जयंती पाल, महामंत्री श्रीमती अमिता चंदेल, श्रीमती मंजू भदौरिया, श्रीमती स्मृति सिंह एवं श्रीमती उमा भदौरिया, श्रीमती नम्रता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुरभि खरे सहित कई शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में ज्ञान के प्रति सम्मान, परंपराओं के प्रति आस्था और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करते हैं। कार्यक्रम सौहार्द, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
