ग्वालियर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को चित्रगुप्त धाम सर्वदेव मंदिर, कायस्थ छात्रावास, दौलतगंज, ग्वालियर में सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) का आयोजन श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम सायं 4 बजे मंदिर परिसर में स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पं. राजेश्वर राव द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ सरस्वती का पूजन कराया गया तथा नन्हे शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार विधिपूर्वक संपन्न कराया गया। धार्मिक वातावरण में आयोजित इस कार्यक्रम में अभिभावकों और समाजजनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।
संस्था के अध्यक्ष अभय चौधरी ने विद्यारंभ संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्वकाल में प्रत्येक परिवार अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार गुरुओं और ईश्वर के सान्निध्य में करवाता था, जिससे बच्चों में अच्छे संस्कारों के साथ शिक्षा और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इस परंपरा को पुनः जीवित करने की आवश्यकता है। संस्था के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार के उपरांत महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किए गए तथा भगवान की आरती, स्तुति एवं भगवान श्री चित्रगुप्त चालीसा का पाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि बच्चों को वैदिक विधि से विद्यारंभ संस्कार द्वारा संस्कारित करने की दिशा में आगे आएं। यह आयोजन सभी समाजों के लिए निःशुल्क रखा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम सुंदर श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, संजीव कुलश्रेष्ठ, श्याम श्रीवास्तव, गौरव कुलश्रेष्ठ, संजय सक्सेना, शशिकांत भटनागर, सुरेंद्र श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, तनय श्रीवास्तव, नीरू श्रीवास्तव, सक्षम गोरहा, रमेश श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, संगीता सक्सेना सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिन शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ उनमें आर्या गौरी चौधरी (पुत्री अचल नेहा चौधरी), वीर श्रीवास्तव (पुत्र आशीष श्रीवास्तव), अथर्व श्रीवास्तव (पुत्र संजय श्रीवास्तव), अमायश श्रीवास्तव (पुत्र कीर्ति कुलश्रेष्ठ), अंबिका जायसवाल (पुत्री रवि-प्रिति जायसवाल), शिवांग जायसवाल (पुत्र रवि-प्रिति जायसवाल), कनिका जायसवाल (पुत्री अंकित-प्रियंका जायसवाल), ओम जायसवाल (पुत्र अतुल-एकता जायसवाल) एवं विवान जोहरी (पुत्र विशाल-छाया जोहरी) शामिल रहे।
