नवाचार और शहरी आजीविका की बड़ी सौगात
नई दिल्ली /तिरुवनंतपुरम 23 जनवरी 2026। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए राज्य को रेल कनेक्टिविटी, शहरी आजीविका, विज्ञान-नवाचार और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल के विकास को आज नई गति मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल संपर्क को सुदृढ़ करने और तिरुवनंतपुरम को एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। उन्होंने इसे विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड से गरीब कल्याण को बल
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल से ही एक राष्ट्रव्यापी गरीब कल्याण पहल — पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड — की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस योजना से देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स, फेरीवाले और फुटपाथ पर आजीविका चलाने वाले श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि केरल में अब तक 10 हजार से अधिक और अकेले तिरुवनंतपुरम में 600 से अधिक लाभार्थियों को यह क्रेडिट कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। यह यूपीआई आधारित, ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है, जिससे छोटे कारोबारियों को तुरंत वित्तीय सहायता मिलेगी और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा।
शहर विकसित भारत की रीढ़
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शहरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी अवसंरचना में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें 1 करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों के लिए हैं। अकेले केरल में लगभग 12 लाख शहरी गरीब परिवारों को स्थायी आवास मिला है।
उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान भारत योजना और मातृ वंदना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से गरीब और मध्यम वर्ग की जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ है। साथ ही 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट से वेतनभोगी वर्ग को भी राहत मिली है।
रेल कनेक्टिविटी को मिला बड़ा विस्तार
प्रधानमंत्री ने चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नई यात्री ट्रेन शामिल हैं। इनमें नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तंबरम, तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस तथा गुरुवायूर-त्रिशूर यात्री ट्रेन शामिल हैं।
इन सेवाओं से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क मजबूत होगा तथा पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश
प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी। यह केंद्र जीवन विज्ञान, जैव-अर्थव्यवस्था, आयुर्वेद, हरित हाइड्रोजन और स्टार्टअप विकास को बढ़ावा देगा।
इसके साथ ही श्री चित्रा तिरुनल आयुर्वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की भी आधारशिला रखी गई, जिससे जटिल मस्तिष्क रोगों के इलाज की सुविधाएं सुदृढ़ होंगी।
प्रधानमंत्री ने नए पूजप्पुरा प्रधान डाकघर का उद्घाटन भी किया, जहां डाक, बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
विकसित भारत के लिए विकसित केरल आवश्यक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित केरल आवश्यक है और केंद्र सरकार राज्य की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने सभी परियोजनाओं को रोजगार, नवाचार और समावेशी विकास का आधार बताया।
इस अवसर पर केरल के राज्यपाल श्री राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री श्री पिनारayi विजयन, केंद्रीय मंत्री श्री वी. सोमन्ना, श्री जॉर्ज कुरियन, तिरुवनंतपुरम के महापौर श्री वी.वी. राजेश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

