कलेक्टर ने मुख्यमंत्री संदेश का किया वाचन
आलीराजपुर 26 जनवरी 2026। जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय खेल परिसर मैदान, आलीराजपुर में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया। इसके बाद कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। संदेश में मुख्यमंत्री द्वारा समृद्ध मध्यप्रदेश के विजन, शासन की प्राथमिकताओं एवं शासन की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। संदेश वाचन के पश्चात कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। इसके उपरांत पुलिस जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया, वहीं पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में पुलिस, वन विभाग, जिला जेल, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी गई। परेड पश्चात कलेक्टर श्रीमती माथुर ने दलों के कप्तानों से परिचय प्राप्त किया तथा शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिले के विद्यालयों के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात डॉन बास्को पब्लिक स्कूल द्वारा ‘चमकेगा इंडिया दमकेगा इंडिया’, मॉडल स्कूल मालवई द्वारा ‘स्कूल चले हम’ पर मनमोहक प्रस्तुति दी और संदेश दिया कि शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है,वही पटेल पब्लिक स्कूल द्वारा महिला क्रिकेट विश्व कप की ऐतिहासिक जीत को प्रदर्शित करते हुए स्वदेशी आत्मनिर्भर की थीम पर प्रस्तुति दी एवं पी.जी.कॉलेज आलीराजपुर के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में आदिवासी नृत्य से कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन के मन को आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गईं, जो समारोह का प्रमुख आकर्षण रहीं। इनमें कृषि विभाग की जैविक व प्राकृतिक खेती, स्वास्थ्य विभाग की टीबी मुक्त भारत, महिला-बाल विकास की महिला सशक्तिकरण, जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास की ‘लखपति दीदी’, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन, नगर पालिका की स्वच्छ भारत मिशन तथा स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग ने विद्यालयों में छात्र छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं के समावेश की थीम प्रमुख रही, सहकारिता विभाग ने ई पैक्स,जिला जेल ने कैदियों के उत्थान के लिए योजनाओं का प्रदर्शन किया, पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुओं के लिए संचालित योजनाओं, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण ने उद्यानिकी फसलों को अपनाने व उन पर मिलने वाली सब्सिडी पर आधारित झांकी प्रदर्शित कर सभी को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी गई। झांकीयों में प्रथम स्थान महिला बाल विकास , द्वितीय स्थान जिला पंचायत एवं तृतीय स्थान नगर पालिका को मिला
समारोह के अंत में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, जिला श्रीमती पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा शिक्षिका ग्राम नानपुर फाटा के मा.वि.में पदस्थ शिक्षिका सुश्री लक्ष्मी कनौज एवं अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कार वितरित किए गए।
एनसीसी सीनियर में शासकीय महाविद्यालय आलीराजपुर ने प्रथम, महिला शौर्य दल महिला एवं बाल विकास ने द्वितीय एवं स्काउट दल नॉर्मल माध्यमिक विद्यालय आलीराजपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडल स्कूल मालवई प्रथम, पटेल पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान एवं डॉन बास्को पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। मार्च पास्ट परेड में जिला पुलिस बल प्रथम, एसएएफ पुलिस बल द्वितीय एवं जिला होमगार्ड बल तृतीय स्थान पर रहे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह, प्रभारी सीईओ श्री वीरेंद्र बघेल सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष परवाल, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

