आगरा 26 जनवरी 2026। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर श्री संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया।
समारोह के दौरान श्री त्रिपाठी ने उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण देखने को मिला।
