
भोपाल 13 दिसंबर 2023। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज प्रातः भोपाल में राजभवन पहुँचे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजभवन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के राज भवन आगमन पर राज्यपाल श्री पटेल ने उनका पुष्प-गुच्छ भेंट कर, आत्मीय स्वागत और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल श्री पटेल ने अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट की। प्रधानमंत्री अपरान्ह राजभवन से रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को लाल परेड ग्राउन्ड हेलीपेड पर दी गई विदाई..
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज भोपाल के लाल ग्राउन्ड परेड हेलीपेड पर विदाई दी गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नव-नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के शपथ विधि समारोह में शामिल होने भोपाल आए थे। श्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यहाँ से भोपाल विमानतल के लिये रवाना हुए।
प्रधानमंत्री का स्वागत..
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रात: 11:10 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पहुँचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। श्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यहाँ पहुँचे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए