hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet giriş

मप्र में मिशनरी स्‍कूल की दादागिरी, न नियम, न मान्‍यता फिर भी चल रहा है धड़ल्‍ले से स्‍कूल

ग्वालियर। देखते-देखते अब एक साल पूरा होने को है, लेकिन मध्‍यप्रदेश में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित एक स्‍कूल की दादागिरी सिस्‍टम पर इतनी भारी है कि राज्‍य का स्‍कूली शिक्षा विभाग भी उसके सामने बोना नजर आ रहा है। बिना मान्‍यता के यह विद्यालय अब भी वैसे ही चल रहा है, जैसा कि पूर्व में राज्‍य बाल आयोग की टीम के द्वारा एक साल पूर्व छापा मारते वक्‍त संचालित था। आश्‍चर्य है कि एक तरफ राज्‍य सरकार एमपी बोर्ड से संचालित उन तमाम स्‍कूलों को एक झटके में बंद कर देती है जिसके पास मान्‍यता नहीं तो दूसरी तरह उसका यह मिशनरी स्‍कूल प्रेम है! कि फाइल पर फाइल पिछले एक साल से चल रही हैं लेकिन स्‍कूल बंद होना तो दूर लगातार यहां नए एडमीशन दिए जा रहे हैं।

दरअसल, ग्‍वालियर जिले की डबरा तहसील में संचालित सेंट पीटर्स स्कूल को गलत तरह से संचालित किए जाने के तमाम साक्ष्‍य मौजूद हैं। इसके बाद भी राज्‍य का स्‍कूल शिक्षा विभाग अपनी जिम्‍मेदारी से भाग रहा है। इस स्‍कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होने के लिए तहसील के शिक्षा अधिकारी जहां जिले को जिम्‍मेदार ठहराते हैं, वहीं ग्‍वालियर जिले के शिक्षा अधिकारी कह रहे हैं कि हमने फाइल बनाकर भोपाल भेज दी है, जहां से अभी तक कोई मार्गदर्शन नहीं मिला । इससे पहले जिला ग्‍वालियर शिक्षा अधिकारी अजय कटियार न्‍यायालय में प्रकरण के होने का हवाला देकर पूरे मामले को टालते हुए भी नजर आए, लेकिन जब गहराई से उनसे पूछा गया तो भोपाल में बैठे अपने आला अधिकारियों को अब तक कार्रवाई नहीं होने के लिए वे जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि 27 मार्च 2023 को राज्‍य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने डबरा पहुंचकर वहां सिमरिया टेकरी स्थित सेंट पीटर्स स्कूल पर औचक छापा मारा था, जिसमें पाया गया कि स्‍कूल बिना राज्‍य सरकार की मान्‍यता लिए पिछले कई सालों से चल रहा है। स्कूल में ईसाई साहित्य का भंडार, एक नन ट्रेनिंग सेंटर, बच्‍च‍ियों के खुली स्‍थ‍िति में बने शौचालय, एग्रीकल्चर के लिए दी गई भूमि पर विद्यालय का संचालन, स्‍कूल परिसर में चर्च, परिसर में खुफीया रूप में ईसाई मतान्‍तरण की सामग्री और कई अन्‍य अनियमितताएं मिली थीं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने तत्‍काल विद्यालय को सील कर दिया गया था, लेकिन फिर कुछ दिनों बाद मामला ठंडा होते ही उसे न सिर्फ खोल दिया गया, बल्‍कि शासन के नियमों को पूरा किए वगैर ही पुन: इसमें प्रवेश आरंभ कर दिए गए ।

आईसीएसई बोर्ड और अल्‍पसंख्‍यक संस्‍था होने का लाभ लेकर बचता है स्‍कूल प्रबंधन

इस संबंध में डबरा ब्‍लॉक रिसोर्स समन्‍वयक विवेक सिंह चौखटिया का कहना है कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) से वह संचालित है, इसलिए उसे किसी राज्‍य सरकार की मान्‍यता की जरूरत नहीं है, यह विद्यालय की ओर से हमें बार-बार बताया जा रहा है, जबकि नियमानुसार कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के संचालन के लिए हर विद्यालय को राज्‍य शिक्षा विभाग की मान्‍यता लेना अनिवार्य है। हमने लगातार इस स्‍कूल को मान्‍यता लिए जाने के लिए समय-समय पर नोटिस दिए हैं, अभी जब मान्‍यता लेने के लिए विभाग ने अपनी तारीख घोषित की तब भी हमारी ओर से सेंट पीटर्स स्कूल को पत्र भेजा गया किे वे मान्‍यता ले लें, लेकिन उन्‍होंने अभी भी कोई मान्‍यता नहीं ली।

पहले दिया ढ़ाई था करोड़ पैनल्‍टी जमा करने का नोटिस

जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि डीओ कार्यालय ने इस प्रकरण में जांच कर अपने बिन्‍दू भोपाल कार्यालय को भेज दिए हैं। अल्‍पसंख्‍यक समुदाय का होने के कारण से बताया यही गया है कि उसे मान्‍यता में आरटी की छूट मिली है, इसके साथ ही वे कोर्ट में चले गए इसलिए अभी तक हमारी ओर से बहुत सघन जांच नहीं हो पाई, प्रकरण न्यायालय में होने से अभी हम चुप हैं। जब जिला परियोजना समन्वयक तोमर को नियमों का हवाला दिया गया तो उनका कहना था कि आप हमारे पास कागज लेकर आएं अगर कार्रवाई बनेगी तो हम करेंगे। जबकि यही वे अधिकारी हैं जिन्‍होंने पूर्व में इसी विद्यालय को एक नोटिस जारी किया था और राज्‍य स्‍कूल शिक्षा विभाग से स्‍कूल संचालन की मान्‍यता नहीं होने के एवज में प्रतिदिन 10 हजार रूपए के हिसाब से तीन दिन के भीतर जबाव मांगते हुए वर्ष 2016 के आंकलन कर राशि ढाई करोड़ से अधिक जमा करने के लिए कहा था, पर इस बार ये चुप नजर आए।

फिलहाल उन्‍होंने यही बताया है कि कोई राशि इस स्‍कूल ने अभी बतौर पैनल्‍टी जमा नहीं की है। ये कोर्ट की स्‍कूल से जुड़ी जानकारी का भी गलत हवाला दे रहे थे। इस बारे में जब मिशनरी स्‍कूल से संपर्क किया गया तो पहले जोसेफ जॉर्ज के नाम से आए नंबर को किसी हिमांशू ने उठाया, फिर वह अभी बात करता हूं कहकर बार-बार टालता रहा, पांच घण्‍टे के बाद इसने संवाददाता के नंबर को ब्‍लॉक कर दिया।

शिक्षा और शासन की कार्यशैली पर हो रहे सवाल खड़े

गौर करने वाली बात यह है कि 1994 में स्कूल के नाम पर इस कैम्पस की स्थापना हुई थी। जब से लेकर अब तक स्कूल ने किसी भी तरह की कोई भी अनुमति नहीं ली, पर धड़ल्‍ले से स्‍कूल संचालित हो रहा है। इतना बड़ा कैंपस जोकि कई एकड़ में फैला हुआ है शिक्षा विभाग और शासन की आंख के नीचे बिना रोकटोक चलने से आज शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़े करता है। कहने को शिक्षा विभाग ने अनुमति रिनुअल के लिए पहले 12 बार स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया, इसके बाद फिर नए साल में भी नोटिस देकर अनुमति लेने के लिए कहा, लेकिन इसके बावजूद इस ईसाई मिशनरी स्कूल प्रबंधन ने कोई भी ध्यान नहीं दिया और लगातार यह स्‍कूल शासन के नियमों की धज्‍ज‍ियां उड़ा रहा है। आश्‍चर्य यह है कि कल तक जो अधिकारी इसे नोटिस थमा रहे थे वे आज इसके अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थान होने का हवाला देकर अपनी जिम्‍मेदारी से भाग रहे हैं।

इनका कहना है

पिछले साल मार्च में यहां बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्‍य डॉ. निवेदिता शर्मा और ओंकार सिंह ने जो अनियमितताएं पाईं और शासन से इस स्‍कूल पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की, जब उनसे पूछा गया तो इनका कहना था कि आयोग को अब तक शिक्षा विभाग ने अवगत नहीं कराया है कि आखिर तमाम अनियमितताएं पाए जाने पर इस स्‍कूल के खिलाफ उन्‍होंने क्‍या कार्रवाई की । हम पुन: इस विद्यालय का अपडेट लेंगे। जहां तक अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थान होने का प्रश्‍न है, आरटी में छूट होना और मान्‍यता लेना यह दोनों ही दो अलग बाते हैं, इन्‍हें जोड़कर जो कन्‍फ्यूज पैदा कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों से भी पूछा जाएगा कि वे नियमों की सही जानकारी क्‍यों नहीं रखते । यदि हर विद्यालय के लिए कक्षा आठवीं तक के संचालन हेतु राज्‍य शिक्षा विभाग की मान्‍यता जरूरी है तो वह जरूरी ही है, इसमें कोई छूट अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थान होने से नहीं मिल जाती है।