ऊर्जा मंत्री ने 70 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाले का भूमिपूजन किया
ग्वालियर 9 मार्च 2023 । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के वार्ड चार स्थित राय कालोनी में 70 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि ग्वालियर बदल रहा है और इस बदलते विकसित होते ग्वालियर में विकास का पहिया और तेज गति से दौड़ेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर विकास की करवट बदल रहा है। एक समय में जिस ग्वालियर को सबसे पिछड़े शहर के रुप में जाना जाता था, उसमें अब विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब भोपाल-इन्दौर की तर्ज पर ग्वालियर का नाम भी बड़े शहरों की कतार में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड क्रमांक 4 की राय कालोनी में चन्दन राय के मकान से सरमन राय की पुलिया तक 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन नाले के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भाजपा कोटेश्वर मंडल के अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, गिरवर राय, चन्दन राय, रघुवीर राय, श्याम गौड़, विपिन दीक्षित तथा जीतू भदौरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।