सम्पत्ति के दुरूपयोग पर कार्यवाही हेतु गबन की रिपोर्ट रात्रि 8 बजे तक निर्वाचन अधिकारी को भेजना करें सुनिश्चित

मुरैना 17 मार्च 2024/लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने संपत्ति विरूपण की कार्यवाही हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की तैनाती की है। जिसमें सबलगढ़ शहरी क्षेत्र के लिए तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र कैलारस के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद सीईओ कैलारस को नियुक्त किया गया है। जौरा के पहाड़गढ़ क्षेत्र के लिए जनपद सीईओ, शहरी क्षेत्र के लिए तहसीलदार और सीएमओ को नियुक्त किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ जौरा को नियुक्त किया गया है। सुमावली विधानसभा के शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम, ग्रामीण क्षेत्र के लिए जौरा और मुरैना के जनपद सीईओ को नियुक्त किया गया है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद सीईओ मुरैना, शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम, बानमौर के लिए नायब तहसीलदार एवं सीएमओ होंगे। दिमनी के शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम, ग्रामीण क्षेत्र के लिए अंबाह जनपद सीईओ को नियुक्त किया गया है। अम्बाह के ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद सीईओ अम्बाह, शहरी क्षेत्र के लिए सीएमओ अम्बाह एवं पोरसा को नियुक्त किया गया है।