चुनाव संबंधी गतिविधियों की सतत निगरानी : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना

मुरैना 18 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों की सतत् निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्रों की निगरानी भी करें, ताकि मतदान केंद्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सके. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करने तथा निर्वाचन आयोग के नियमों एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी. सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना, आपसी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ कार्य करें। वे चुनाव के दौरान उपयोग किए जाने वाले विभिन्न पोर्टल, ऑनलाइन सिस्टम, स्वीप प्लान, कानूनी प्रणाली, स्ट्रांग रूम प्रबंधन, दर्शक प्रबंधन, शिकायत निवारण और हेल्पलाइन केंद्र प्रणाली, संचार योजना, व्यय लेखांकन प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता और संपत्तियों के अनुपालन के लिए जिम्मेदार हैं। आगे बढ़ें विरूपण अधिनियम के तहत.