24 घंटे कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम..
ग्वालियर 19 मार्च 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान निर्वाचन कार्य संपादन एवं जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर को कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री डी एस जादौन (मो. 94251-10117) व ए.सी.एफ.ओ स्मार्ट सिटी श्री आनंद श्रीवास्तव (मो. 89892-82788) को कंट्रोल रूम का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2646604 व 0751-2646605 है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 0751-2990099 रहेगा। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में इन नम्बरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत अथवा सूचना दर्ज करा सकेगा। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम में कार्य संपादन के लिए समयवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने कंट्रोल रूम में सूचना व शिकायतों को दर्ज करने के लिए पंजी (रजिस्टर) संधारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं को संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाकर निराकरण कराने और निराकरण का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।