निर्माणाधीन आईएसबीटी, मल्टी लेवल पार्किंग, एचटीपी, डब्ल्यूटीपी व सीएमडी प्लांट सहित निर्माणाधीन अन्य कार्यों का भी किया निरीक्षण
सभी कामगारों से 7 मई को मतदान करने की अपील भी की
नगर निगम आयुक्त श्री सिंह एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती माथुर भी रहीं मौजूद
ग्वालियर 23 मार्च 2024/ अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) को बाधा रहित अर्थात वरिष्ठजन एवं दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ। प्रयास ऐसे हों कि आईएसबीटी के हर हिस्से में दिव्यांगजन की व्हीलचेयर व ट्राइस्किल पहुँच सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने दिए। वे शनिवार को नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के साथ निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुँची थीं। उन्होंने शहर के अन्य निर्माण कार्यों का भी भ्रमण के दौरान जायजा लिया। श्रीमती चौहान ने निर्माण कार्यों में संलग्न कामगारों से 7 मई को मतदान करने की अपील भी इस अवसर पर खासतौर पर की। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर भी मौजूद थीं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान और नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने जलालपुर स्थित नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीएमडी वेस्ट प्लांट, मानपुर आवासीय परिसर के आवास, महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्य भी देखे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी कार्यों की प्रक्रिया को समझा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नवीन कचरा ट्रांसफर प्लांट पर शहर से एकत्रित होकर आने वाले कचरे को किस प्रकार कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर अलग-अलग किया जाता है। इसकी पूरी प्रक्रिया को कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बारीकी से समझा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने जलालपुर क्षेत्र में स्थित सीएमडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण कर जाना कि किस प्रकार शहर से एकत्रित कर लाए गए सीएमडी वेस्ट को यहां पर उपयोग में लाया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के काम में तेजी लाने के निर्देश एलएण्डटी कंपनी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग से महाराज बाड़ा क्षेत्र के बाजारों में यातायात सुगम होगा। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मानपुर आवासीय योजना के फ्लैट देखे और आवंटन की प्रक्रिया समझी। साथ ही लोगों को मतदान का महत्व समझाया।
अपर आयुक्त श्री विजय राज व श्री आर के श्रीवास्तव व सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।