भोपाल, 04 अप्रैल, 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस बंजारा प्रकोष्ठ द्वारा मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए लोकसभा प्रभारी नियुक्ति किये हैं।
मप्र कांग्रेस बंजारा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल बंजारा ने बताया कि लोकसभा वार निम्नानुसार प्रभारी नियुक्त किये गये हैं:- दौलतराम दायमा-नीमच, राजू चावड़ा-मंदसौर, कालू बाबा-उज्जैन, शिवराज और सोनू बंजारा-भोपाल, श्रावण कुमार बंजारा-ग्वालियर, श्री राम राठौर बंजारा-ग्वालियर, राम राठौर बंजारा-होशंगाबाद, सुल्तान सिंह बंजारा-धार, हेमंत नायक बंजारा-इंदोर, राहुल नायक-विदिशा, रघुनाथ सिंह यादव-सीधी, लल्लू पाण्डेय-खजुराहो, लालता प्रसाद गौतम, नारायण सिंह मालवीय सीहोर आष्टा, चंदर सिंह अम्लावदिया सोनकच्छ, कु. प्रदीप बना, हेमराव सिसोदिया, कन्हैया लाल राजगढ़, तुलसीराम बंजारा गुना, योगेश बंजारा खंडवा, रामदयाल अनुपपुर, गेंदालाल बंजारा शहडोल, डॉ. देवेन्द्र बंजारा डाबरा ग्वायिर, डॉ. ओम त्रिपाठी राजगढ़, और बने सिंह गोरसिया बंजारा शाजापुर का प्रभारी बनाया गया है।
मप्र महिला कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल द्वारा मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों को लोकसभा प्रभारी नियुक्ति किया गया है।
श्रीमती पटेल द्वारा निम्नानुसार महिला कांग्रेस की लोकसभा वार प्रभारी नियुक्त की गई हैं:- मुरैना- बीना भारद्वाज, भिण्ड- कल्पना मिश्रा, ग्वालियर- रश्मि पंवार, गुना- सीमा समाधिया, सागर- भावना रोहन, टीकमगढ़- सुप्रिया बुंदेला, दमोह- प्रीति गौतम, खजुराहो- रमा बंुदेला, सतना-रेखा सिंह, रीवा- कविता पांडे, सीधी- शशि मिश्रा, शहडोल- यशोदा पटेल, जबलपुर- जमना मरावी, मण्डला- विनीता यादव, बालाघाट- आरिफा खान, छिंदवाड़ा- अंजू जायसवाल, भोपाल- राजलक्ष्मी नायक, नर्मदापुरम- मंजू राय, विदिशा- विभा पटेल, राजगढ़- चंचल जादौन प्रभारी, राजकुमारी गुर्जर सहप्रभारी, देवास- हिमानी सिंह, उज्जैन- माया त्रिवेदी, मंदसौर- इष्टा भाचावत, रतलाम- याश्मिन शेरानी, धार- पायल प्रमाणिक, इंदौर- शशि यादव, खरगोन- कविता त्रिवेदी, खण्डवा- सुनीता सकरगाय और बैतूल- आशा राय।
श्रीमती पटेल ने इन सभी नियुक्त लोकसभा प्रभारियों से शीघ्र ही अपने प्रभार के संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने हेतु कहा है।