ग्वालियर 13 अप्रैल 2024/ ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सुश्री सुमिथा ग्वालियर पहुँच चुकी हैं। सुश्री सुमिथा मेला रोड़ स्थित एलएनआईपीई गेस्ट हाउस के कक्ष क्र.-8 में ठहरी हैं। उनका मोबाइल फोन नम्बर 7999647677 है।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सुश्री सुमिथा के लाइजनिंग अधिकारी का दायित्व जीडीए के लेखा अधिकारी श्री एन के शर्मा (मोबा. 8989020095) को सौंपा गया है। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सुश्री सुमिथा से प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एलएनआईपीई के गेस्ट हाउस में चुनावी व्यय के संबंध में भेंट की जा सकती है। साथ ही उनके एवं लाइजनिंग अधिकारी के मोबाइल फोन नम्बर पर भी बात की जा सकती है।