नोडल अधिकारियों ने की बैठक..
श्योपुर 16 अक्टूबर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने विजयपुर में उपचुनाव के मद्देनजर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान दलों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है। . मास्टर टेनर मतदान दलों के प्रशिक्षण में विभिन्न मॉड्यूल बनाकर व्यावहारिक तरीके से सरल भाषा में प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण से लेकर मॉक पोल तक की प्रक्रिया, चुनाव शुरू होने से लेकर समाप्ति तक की प्रक्रिया और चुनाव समाप्ति से लेकर मतदान सामग्री जमा करने तक की प्रक्रिया को अलग-अलग मॉड्यूल में बनाया जाए और मतदान दलों को इससे संबंधित सभी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाए व्यावहारिक रूप से. अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढ़वाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन एवं श्री वाईएस तोमर एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि सभी नोडल अधिकारी अपना कार्य कब करना है इसकी एक नोटबुक रखें तथा सभी कार्यवाही समय पर करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक दलों की सभाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया जाए तथा जिन स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाएंगे उन स्थानों को भी चिन्हित किया जाए। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु नियुक्त सभी 16 नोडल अधिकारियों के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्वों की विस्तार से समीक्षा की।
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक. 1 का प्रशिक्षण 21 को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने बैठक में निर्देश दिये कि विजयपुर में विधानसभा उप निर्वाचन हेतु पी-0, पी-1 का प्रारंभिक प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाये तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा डेमो के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। ईवीएम मशीन हो इसी क्रम में पी-0, पी-1 का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में दो चरणों में होगा।