लगभग डेढ़ दर्जन भवनों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का काम जारी
आठ भवनों का हुआ सौंदर्यीकरण, डीपीसी ने किया निरीक्षण
ग्वालियर 17 अक्टूबर 2024/ जिले के शासकीय स्कूलों के पुराने भवनों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिले में अति आवश्यकता वाले 17 सरकारी विद्यालयों के जीर्णोद्धार का काम हाथ में लिया गया है। इनमें से 8 विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर इन विद्यालयों की मरम्मत के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिये अन्य सुविधायें भी जुटाई गई हैं।
जिले के प्राथमिक विद्यालय छोटारायपुर, शासकीय हाईस्कूल चाँदपुर व शासकीय माध्यमिक विद्यालय करही सहित अन्य पाँच विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है। जिला समन्वयक रविंद्र तोमर ने आज इन विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन विद्यालयों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण हो जाने से गाँव के बच्चे अच्छे वातावरण में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।