ग्वालियर 17 अप्रैल 2024/ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 के फाइनल परिणाम में ग्वालियर की कु. मान्या चौहान ने 84 रैंक से सिलेक्शन पाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने न केवल अपने परिवार का बल्कि ग्वालियर का नाम भी रोशन किया है। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार की शाम को मान्या चौहान के निवास पर पहुँचकर उन्हें बधाई दी। और उनके माता पिता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी।
कलेक्टर श्रीमती चौहान बुधवार को महल गाँव स्थित सुश्री मान्या चौहान के निवास पर पहुँची। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा -2023 में सिलेक्ट होने पर बधाई दी। और भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत के साथ अपने जीवन को सफल बनाने की शुभकामनाएँ भी दी।
