मुरैना 29 अप्रैल 2024। मुरैना जिला की कैलारस तहसील के ग्राम कोट सिरथरा में गुरुवार दिनांक 2 मई 2024 को बिजासन मैया के मेले में विराट दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के पुरुष एवं महिला पहलवान भाग ले रहे हैं। इसमें आखिरी कुश्ती बातौर इनाम राशि ₹11000 रखी गई है। समस्त ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच भारत सिंह गुर्जर ने समस्त क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में पढ़कर दंगल कीशोभा बढ़ाने की विनम्र अपीलकी है।
ग्राम पंचायत कोट सिरथरा में विराट दंगल 2 मई को
