भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में किया जनसम्पर्क
ग्वालियर 29 अप्रैल 2024 । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में वार्ड 7,8,9 और 15 में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से आव्हान किया कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि एक अच्छी सरकार ही देश को अच्छी दिशा देने के लिए होती है। लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है। ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच-समझकर। 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता भाजपा के पक्ष में कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान करें।
ऊर्जा मंत्री का जनसम्पर्क अभियान राठौर चौक से आरंभ होकर मरघट की पुलिया, चौड़े के हनुमान रोड,वैश्य धर्मशाला, शर्मा फार्म हाउस रोड, शिवहरे तेल मिल, चुरैल का पेड़, खारा कुआं, राम नगर होते हुए रानी पुरा पर समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा
मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, अरविन्द राय, देवेंद्र राठौर, आशीष तोमर, वृज किशोर शर्मा, मोहर सिंह वैश्य, रामदास राठौर, कोमल तोमर, दीपक गौड़ सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
