अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी मोबाइल पर दें, नाम गोपनीय रहेगा – पुलिस अधीक्षक
ग्राम चौपाल में प्रशासन व पुलिस ने मतदाताओं को किया जागरूक
मुरैना 30 अप्रैल 2024/ मतदान हमारा अधिकार है, मतदान से ये ग्रामीण अपनी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में सफल हो सकते हैं। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए। यह प्रेरणा निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना ने ग्राम कोंथर कलां का पुरा एवं तरसमा में आयोजित चौपाल के दौरान दी। श्री अस्थाना ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मतदान आवश्यक है, प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सुगमता एवं सहजता से मतदान की व्यवस्था की गयी है. मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदाता 7 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने केन्द्रों पर मतदान कर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। कलेक्टर ने कहा कि सभी नागरिकों को मतदान का समान अधिकार है। मतदान के लिए मतदाता को मतदाता पर्ची के साथ 12 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आपका वोट अमूल्य है. आप सभी किसी के द्वारा दिये गये लोभ, लालच एवं भय से मतदान न करें, मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी 1706 मतदान केंद्रों पर 2400 कैमरे लगाकर मतदान पर नजर रखी जायेगी. पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मतदाताओं से कहा कि मतदान के लिये भय उत्पन्न करने वाले अवांछनीय व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। इसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर 7587617600 तय किया है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट की ताकत को पहचानें और सही व्यक्ति का चुनाव करें. आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर निगरानी कर रहे हैं। वह मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं. पिछली लोकसभा के दौरान मुरैना जिले में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। इस लोकसभा में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में चौपालों का आयोजन किया जा रहा है. चौपाल में एसडीएम अम्बाह श्री अरविन्द माहौर, एसडीओपी श्री रवि भदोरिया, पोरसा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेन्द्र जैन एवं स्थानीय ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।