मुरैना 30 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. अतिया गढ़पाले के मार्गदर्शन में नगर परिषद झुंडपुरा ने मतदाताओं को 7 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकाली। यह ट्रैक्टर रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई। सीएमओ समेत निकाय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। रैली के दौरान सामूहिक रूप से ट्रैक्टर रैली, मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर परिषद ने झुंडपुरा में ट्रैक्टर रैली निकाली
