ब्रेकिंग

मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिये

भिंड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारियों एवं निर्वाचन नोडल अधिकारियों से चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. चुनाव से संबंधित सभी कार्य समय पर पूरा करें ताकि चुनाव का कार्य समय पर पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें तथा चेक लिस्ट के अनुसार सौंपे गए चुनाव दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान जागरूकता बढ़ाने तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विशेषकर महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए कहें तथा नये मतदाताओं को भी मतदान का महत्व बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के युग में भाग ले सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायें तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।