बसपा प्रत्याशी रमेशचंद गर्ग ने सबलगढ़ में चुनावी सभा में की अपने पक्ष में मतदान की अपील..
मुरैना 2 मई 2024। हमारे वैश्य समाज के लोग बहुत ही सहज व सरल होते हैं, इनमें कोई भी आपको शराब माफिया, जमीन पर कब्जा या खेत पर कब्जा करने जैसे काम करता हुआ नजर नहीं आएगा। यही कारण है कि हर समाज क्षत्रिय समाज से पहले बनिया को ही वोट देना पसंद करेंगे। यदि बहुजन समाज भी एकजुट होकर बसपा के पक्ष में मतदान करे तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। यह बात बसपा प्रत्याशी रमेशचंद गर्ग ने गुरुवार को सबलगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
बसपा प्रत्याशी गर्ग ने कहा कि जब मैंने अपने समाज का संगठन बनाने का प्रयास किया तब लोगों ने कहा था कि यह कार्य मेंढकों की तौल जैसा है, लेकिन मैंने बहन मायावती व कांशीराम जी से सीख लेकर बहुजन समाज की तरह समाज को संगठित करने का प्रयास किया और यह प्रयाास एकदम सफल रहा। गर्ग ने उदाहरण देते हुए कहा कि अंबाह-पोरसा इलाके में बानिया व्यापारी समाज ऐसे रहता है जैसे 32 दांत के बीच में जीभ क्योंकि वह इलाका तोमरों से घिरा हुआ है, इसलिए वे भयभीत होकर कार्य करते हैं, लेकिन दो दिन पहले जब हम अंबाह पोरसा पहुंचे तो पूरा समाज हमारे साथ सड़क पर उतर आया था कि इस बात का हमें गर्व है। उन्होंने बहुजन समाज से अपील करते हुए कहा कि यदि आप सब भी पूरी तरह एक हो गए तो चुनाव जीतना तय है। दोनो पार्टीयों के प्रत्याशी क्षत्रिय समाज से हैं और हर समाज क्षत्रिय समाज से ज्यादा बनिया समाज को सहज व सरल समझता है इसलिए वह बनिया को पहले वोट देना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं दलबदलुओं की तरह नहीं हूं सिद्धांत की रानजीति ही करूंगा। अपने भाषण में रमेश गर्ग ने बहुजन समाज को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि राजनीतिक जीवन की शुरूआत बसपा से की है और इस पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। बसपा प्रत्याशी ने मंच से एलान किया कि सांसद चुने जाने के बाद बसपा को इतना मजबूत कर लिया जाएगा कि मध्यप्रदेश में कोई भी पार्टी बिना बसपा की मदद से अपनी सरकार नहीं बना सकेगी। उन्होंने कहा कि बहिन ममता मौर्य को आगामी नगरीय निकाय के चुनावों में मेयर बनवाकर ही रहेंगे। इसके लिए हम यहां सोशल इजीनियरिंग फ़ॉर्मूले पर काम करेंगे।
शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं फ्री..
चुनावी जनसभा में रमेशचंद गर्ग ने कहा कि आप लोगों ने यदि मुझे चुना तो सबसे पहला काम गरीब बच्चों के लिए फ्री शिक्षा व्यवस्था करना होगा इस काम के लिए सरकारी मदद नहीं मिलेगी तब भी अपने व्यापारी ‘भाईया की मदद से यह व्यवस्था बनाई जाएगी। फ्री स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना भी हमारा ध्येय होगा, मोहल्ला क्लीनिकों के अलावा हमारा प्रयास होगा कि व्यापारी भाईयों की मदद से एक ऐसा बड़ा अस्पताल खुलवाया जाए जहां सभी को ना कुछ खर्च के स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके साथ ही युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।