बानमोर में आयोजित बसपा की चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
मुरैना 3 मई 2024। हमारे क्षेत्र का कोई विकास अभी तक नहीं हुआ है। हमने सभी सरकारों को देख लिया। डबल इंजन वाली सरकार को भी परख लिया जब किसी ने भी विकास की दिशा में कदम नहीं उठाए तब हमें मजबूरी में राजनीति में उतरना पड़ा है। हमारा उद्देश्य केवल और केवल इस क्षेत्र का विकास करना ही है। यह बात बसपा प्रत्याशी रमेशचंद गर्ग ने बीती शाम बानमोर में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
बसपा प्रत्याशी गर्ग ने कहा कि मैं अकसर सोचता हूं कि हमारे यहां के जो सांसद थे वे केन्द्रीय मंत्री भी रह लिए, लेकिन मुरैना में कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं लगा सके जिससे यहां के लोगों को फायदा होता। मुरैना में एयरपोर्ट बनना था, लेकिन वह भी ग्वालियर शिफ्ट हो गया यदि यहां के नेता दिल्ली में पैरवी करते तो एयरपोर्ट मुरैना में बनता जिससे इस क्षेत्र की तस्वीर देश के मानचित्र पर एकदम अलग होती। अब हमने राजनीति में कदम रखा है और इसी उद्देश्य के साथ आए हैं कि यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार ही विकास के वायदे कर रहा हूं. ऐसे हवा-हवाई वायदे नहीं करता जिसे में पूरा नहीं कर सकूं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की जो भी बाते हम कह रहे हैं उसे पूरा करके ही दिखाएंगे। चुनावी सभा में रमेश गर्ग ने कहा कि अभी कुछ लोग यह भी कहते हैं कि भाजपा ने सेठजी को पैसे देकर चनाव लड़वा दिया है तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि बड़े उद्योग चलाए हैं और हजारों करोड़ों का फायदा नुकसान देखा है, ऐसा कोई नहीं जो हमें खरीद सके बल्कि हम ऐसे 50 को खरीदने की हैसियत रखते हैं। सभा में गर्ग ने पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि 2003 में जब रुस्तम सिंह पहली दफा चुनाव लड़ने आए थे तब हमने उनका पूरा सहयोग किया जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हुई थी। गर्ग ने बताया कि रूस्तम सिंह ने हमारा यह एहसान इस बार मुझे बसपा से लोकसभा का टिकट दिलवाकर उतार दिया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने टिकिट देने से इंकार कर दिया था तब मेरे कहने पर रूस्तम सिंह व उनके पुत्र राकेश सिंह ने ही प्रयास करके बसपा का टिकिट मझे दिलाया है। मंच से रमेश गर्ग ने उपस्थित जनसमुदाय से एक बार फिर वायदा किया कि राजनीति की शुरुआत बसपा से की है तो इस पार्टी में ही जीवनभर रहूँगा।
रमेश गर्ग विकास कराएंगे इस बात की गारंटी हमारी: रुस्तम सिंह
बानमोर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने कहा कि रमेश गर्ग वाकई अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले में काफी अलग और आपके लिए समर्पित हैं। दमदार और अपनी बात पर अड़ने वाले व्यक्ति हैं जो किसी से डरते भी नहीं है। उन्होंने उपस्थित लोगों में कहा कि उन्होंने क्षेत्र में इंडस्ट्रीज लगाने, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जो भी वायदे किए हैं उन्हें जरूर पूरा करेंगे। इस बात की गारंटी हम लेते हैं। उन्होंने कहा कि मायने ये नहीं रखता कि सरकार किसकी है यदि हमारा प्रतिनिधि दमदार होगा तो वह कैसे भी विकास कार्य करा ही लेगा।