बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने जताया आमजन का आभार

मुरैना 8 मई 2024। वोटिंग के बाद अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। जीत का ताज किसके सिर बंधेगा या आने वाली 4 जून को सामने आएगा। इससे पहले ही बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने आमजन का आभार जताया है। उन्होंने बुधवार को कहा सभी लोगों ने बढ़चढ़कर मुझे प्यार और स्नेह दिया। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के दौरान हर सभा में आप सबने शामिल होकर उन्हें सफल बनाने में महत्वूवर्ण भूमिका निभाई साथ ही मतदान से एक दिन पहले सभी भाई बहनों ने बसपा की रैली को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा कि परिणाम भविष्य के गर्त में है लेकिन आप सभी जन का मुझे भरपूर सहयोग मिला इसके लिए सभी का आभार।