ग्वालियर में संचालित है शराब के अवैध आहते, महंगे दामों पर बेची जा रही है शराब

शाम होते ही इन अवैध आहतों एवं सड़कों पर लग जाती है सुरा प्रेमियों की भीड़.

आबकारी एवं पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रहा है ये अवैधानिक संचालन..

ग्वालियर । पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा चलाए गए शराब विरोधी अभियान के तहत मध्य प्रदेश में शराब के आहते पूर्णतया बंद किए गए थे मगर पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से ग्वालियर में शराब के अवैध आहते संचालित हो रहे हैं। शाम होते ही इन आहतों एवं सड़कों पर सुरा प्रेमियों का जमाबड़ा लगना शुरू हो जाता है और बिना किसी रोक-टोक के देर रात तक यहां इनके जाम छलकते रहते हैं।
इस क्रम में युग क्रांति टीम ने अपनी खुफिया पड़ताल के दौरान जद्दोजेहद के साथ कुछ दुकानों के वीडियो भी बनाए जिनका विस्तृत उल्लेख इस प्रकार है…
सबसे पहले हमारी टीम ने अपने सहयोगी अरविंद चौहान के साथ झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित नाका चंद्रबदनी चौराहे की दुकान का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दुकान के मालिक/लाइसेंसधारी ज्ञानचंद जायसवाल हैं इस दुकान के सामने किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए एक पट्टिका चश्पा की गई है जिस पर आबकारी विभाग के एडीईओ सुरेश राठौड़ एवं उप निरीक्षक निधि गुप्ता का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है मगर रात में इनका फोन पिक नहीं होता है। दुकान के बाहर एवं बाजू में खुलेआम रोशनी में और दूसरी तरफ अंधेरे में साइंस कॉलेज वाली बाउंड्री के बगल बगल में पॉलिटेक्निक रोड पर लंबी-लंबी कतारों में खुलेआम सुरापन करने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था इस बात की खबर देने के लिए युग क्रांति प्रतिनिधि ने दुकान के बाहर लगी पट्टिका पर उल्लखित आबकारी अधिकारियों को सूचना देना चाहिए तो उनका फोन उठा नहीं।
इसके बाद हमारी टीम माधवगंज/कंपू थाना क्षेत्रांतर्गत चिरवाई नाके पर स्थित लाइसेंस धारी सुरेश कुमार शिवहरे की दुकान पर पहुंची। मिलते जुलते हालात के साथ यहां का मंजर कुछ इस प्रकार था कि इस दुकान के बाजू में तकरीबन 10 बीघा के खेत का अवैध आहते के रूप में उपयोग हो रहा है जिसका तथाकथित मालिक हर पल मौजूद रहकर इस अवैध आहते का मुआइन करता रहता है और जरूरत पड़ने पर उसे गुंडागर्दी भी करते देखा जा सकता है जिसे हमारी टीम ने भी मौके पर फेस किया।
इसके बाद हमारी टीम ने पड़ाव थाना के अंतर्गत लाइसेंसधारी/ महाकाल ट्रेडर एवं महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेस्टीज कॉलेज के पास भिंड रोड पर स्थित लाइसेंस धारी/मलिक राम प्रकाश शिवहरे की दुकानों का मुआयना किया तो यहां का मंजर और नजारा वैसा ही था बल्कि भिंड रोड पर तो अवैध आहता और भी व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा है

आबकारी एवं पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रहा है ये अवैधानिक संचालन..

जब इसकी सूचना ग्वालियर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी को दी तो उन्होंने बड़े सहज अंदाज में हंसते मुस्कुराते हुए जिला नियंत्रक श्री भट्ट को उक्त दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जिस पर नियंत्रक श्री भट्ट ने बेमन से संबंधित बीट प्रभारियों को फोन करके औपचारिक खाना पूर्ति कर दी। चूंकि सभी दुकानों का संचालन बीट प्रभारी एवं सर्किल इंचार्ज की देखरेख में होता है तो भला इस प्रकार की अवैध रूप से संचालित गतिविधियों का जिम्मा इनके सिर क्यों नहीं? जबकि मौजूदा साक्ष्यों से साफ जाहिर होता है कि इन दुकानों से संबद्ध एवं सलग्न अवैध आहतों का संचालन, खुलेआम सड़कों पर शराब पीना, एवं महंगे दामों पर शराब बेचने जैसी अवैधानिक गतिविधियों के लिए वीट प्रभारी एवं सर्किल इंचार्ज ज्यादा जिम्मेदार हैं साथ ही स्थानीय पुलिस भी इसके लिए जवाब देय है।

इन सभी दुकानों के वीडियो एवं  युग क्रांति टीम के पास हैं।