ग्वालियर 15 मई 2024। बड़े दुःख के साथ ये साझा करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रही। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी का इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद क्रिटिकल थी। आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आख़िरी साँस ली।
उनका पार्थिव शरीर कल गुरुवार प्रात 10:00 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर रवाना होगा। 12:30 से 2:30 बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के उपरांत राजमाता साहब की अंतिम यात्रा छतरी पहुंचेगी और यहां विधिविधान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। समूचे युग क्रांति परिवार की ओर से राजमाता साहब के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है।