21 मई को दिया जायेगा पहला प्रशिक्षण
ग्वालियर 17 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती 4 जून को एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मतगणना सम्पन्न कराने के लिये गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षकों व माइक्रो ऑब्जर्वर के अलग-अलग ड्यूटी आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही स्ट्रांग रूम से कंट्रोल यूनिट (ईवीएम) एवं वीवीपैट गणना टेबल तक पहुँचाने और गणना समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में वापस रखने के लिये अतिरिक्त अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं ईवीएम परिवहन के लिये नियुक्त अधिकारियों का संयुक्त प्रथम प्रशिक्षण 21 मई को प्रात: 11 बजे से अटल सभागार में आयोजित होगा। दूसरा प्रशिक्षण इसी सभागार में 30 मई को प्रात:काल 11 बजे से किया जायेगा। तृतीय प्रशिक्षण एवं ईवीएम से मतों की गिनती करने का पूर्वाभ्यास 3 जून को प्रात: 11 बजे से एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में कराया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी आदेश में स्पष्ट किया है कि मतगणना के लिये तैनात इन सभी अधिकारियों को तीनों प्रशिक्षण में उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण की सूचना अलग से नहीं दी जायेगी। प्रथम प्रशिक्षण दिवस यानि 21 मई को सभी अधिकारियों को अपने दो फोटोग्राफ के पीछे कर्मचारी कोड नम्बर अंकित कर काउण्टर पर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। गणना कार्य के लिये तैनात इन सभी अधिकारियों को तृतीय प्रशिक्षण दिवस को पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए जायेंगे।
तृतीय प्रशिक्षण के पूर्वाभ्यास स्थल पर रेंडमाइजेशन कर गणना पर्यवेक्षकों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किया जायेगा। मतगणना दिवस 4 जून को प्रात: 5 बजे रेंडमाइजेशन कर गणना पर्यवेक्षकों को गणना टेबल का आवंटन किया जायेगा।
