ग्वालियर 17 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में गत 7 मई को डाले गए मतों की गिनती 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में की जायेगी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा (अजा) व पोहरी के मतों की गिनती शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की जायेगी।
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं (काउण्टिंग एजेंट) की नियुक्ति व मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पहचान पत्र जारी करने के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकरी को अधिकृत किया गया है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर की पुस्तिका के प्रावधानों का पालन कर गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।