ग्वालियर 17 मई 2024। आज सीएम राइस शासकीय मॉडल उ. मा. वि. डीडी नगर ग्वालियर में दिनांक 1 मई 2024 से संचालित फन मस्ती का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय निगम प्राचार्य शा. उ. मा. वि. पागननवीसी एवं ए के जैन प्राचार्य शा. उ. मा. वि. जनकगंज उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि विद्यालय में दिनांक 1 मई से 17 मई 2024 तक फन मस्ती के नाम से एक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें इच्छुक छात्र-छात्राओं को नृत्य, वादन एवं योग की गतिविधियों में प्रवेश देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं के पालकों का स्वागत किया गया एवं उनके समक्ष ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों द्वारा सीखी गई कलाओं की प्रस्तुति दी गई साथ ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में समस्त स्टाफ ने उपस्थित रहकर अपना योगदान दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रंजीत सिंह चौहान द्वारा तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के उप प्राचार्य अहिवरन सिंह द्वारा किया गया।