ग्वालियर 19 मई 2024। गोले के मंदिर चौराहे के पास बाउंड्री वॉल के पास रात 1:00 बजे आग की उठती चिंगारियां को देख गस्त कर रही गोला का मंदिर थाना पलिस पेट्रोलिंग दल गाड़ी को रोक कर आनन-फानन में आग बुझाने की कशिश में जुट गया ।साथ ही फायर बिग्रेड को फोन भी किया, चूंकि फायर बिग्रेड आने में समय लगता इसलिए मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने मिट्टी, पत्थर एवं डंडो से आग बुझाने की कोशिशकी और इस दौरान फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरीके से शांत कर दिया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
सहायक उप निरीक्षक श्रीमती जयलता जाटव, आरक्षक अरुण शर्मा, आरक्षक हेमंत, आरक्षक देवेंद्र कौरव एवं चालक राहुल शर्मा