hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10

NSUI की शिकायत के बाद भ्रष्ट सीबीआई आफिसर व अन्य लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार

दिल्ली सीबीआई ने मप्र में दी दबिश ,नर्सिंग कालेजों के दलालों और रिश्वतखोर सीबीआई निरीक्षक राहुल राज समेत 13 आरोपीयों की गिरफ्तारी

एनएसयूआई ने कुछ महीने पहले ही नर्सिंग कालेजों की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगाया था

भोपाल 19 मई 2024।मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटालों में हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे सीबीआई ने जांच में कई ऐसे नर्सिंग कॉलेजों को भी क्लीन चिट दे दी गई थी जो मान्यताओं पर खरा नहीं उतरे थे। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने 15 अप्रैल को सीबीआई कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी जिस पर CBI ने कुछ विभागीय लोगों को भी जांच के रडार पर लिया है।

एनएसयूआई की शिकायत के बाद मध्यप्रदेश में दिल्ली CBI AC1 की ने इंदौर,भोपाल,रतलाम समेत अलग-अलग जगह पर बड़ी कार्यवाही की ,जिसमें CBI निरीक्षक राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इन्होंने नर्सिंग कॉलेज घोटाले/ मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने के एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी । रिश्वत देने पहुंचे मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन और प्रिंसिपल के साथ-साथ  CBI निरीक्षक एवं तथाकथित दलाल सचिन जैन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। रिश्वत का लेन-देने करने वालों में अभी तक दिल्ली CBI ने सीबीआई निरीक्षक सहित कुल CBI निरीक्षक 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। इनमें से  4 आरोपियों को रविवार शाम 4:00  CBI ने अरविंद कुमार शर्मा की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया तथा अन्य 9 आरोपियों को देर रात तक कोर्ट में पेश कियाजा सकता है।

आरोपी निरीक्षक राहुल राज के घर तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश 2 गोल्ड के बिस्किट  गए जप्त किए गए। इन पर Sec. 120-B of IPC, r/w sec 7, 7А, 8, 9, 10 amended & 12 of PC Act, के तहत मामला दर्ज किया गया है।