गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 2 जून को

ग्वालियर 19 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना दिनांक 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में की जाएगी। ईवीएम की मतदानों की गणना हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14, 15, 16, 17 एवं 19 में 21-21 टेबल तथा विधानसभा क्षेत्र 18 में 16 टेबल तथा डाकमत पत्र की गणना हेतु 14 टेबल नियत की गई है। आयोग के निर्देश अनुसार अभ्यार्थी मतगणना टेबलों पर अभिकर्ता नियुक्त किए जा सकते है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 2 जून 2024 को प्रात: 10:30 से अटल सभागार जीवाजी विश्व विद्यालय में आयोजित किया गया है।