CBI द्वारा उपयुक्त पाए गए नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू , NSUI ने पूरी जांच रिपोर्ट को बताया फर्जी
नर्सिंग महाघोटाले में CBI अफसरों की मिलीभगत उजागर होने के बाद अब जांच रिपोर्ट को लेकर उठ रहे सवाल
भोपाल 22 मई 2024। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले में भ्रष्टाचार की एक के बाद एक नई परतें खुल रही है। दिल्ली सीबीआई की जांच में पता चला है कि कॉलेजों की जांच कर रही CBI की टीम भी भ्रष्टाचार में संलिप्त थी। ऐसे में सीबीआई इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उधर, पूर्व के सीबीआई रिपोर्ट के आधार पर उपयुक्त घोषित किए गए कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर भी एनएसयूआई ने सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, सीबीआई ने जिन कॉलेजों की हाईकोर्ट में उपयुक्त बताया था, उन कॉलेजों में अब प्रदेश की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस संबंध में नर्सिंग काउंसिल ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। इसी महीने प्रदेश को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया। सीबीआई अफसरों द्वारा कैसे इन कॉलेजों की उपयुक्त बताया उसकी पोल खुलने के बाद भी अब तक प्रदेश की प्रक्रिया फिलहाल नहीं रोकी गई है ।
नर्सिंग घोटाले के व्हिसिलब्लोअर रवि परमार ने भी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू किए जाने को लेकर चिंता जताई है। परमार ने कहा कि सीबीआई द्वारा की गई पूरी जांच रिपोर्ट सवालों के घेरे में है। पूरा प्रदेश जनता है कि किस तरह दलालों की मदद से कॉलेजों को मान्यता दी गई। स्वयं सीबीआई दिल्ली की टीम ने अपने भ्रष्ट अफसरों को रंगे हाथों पकड़ा। ऐसे में अब किस बात की औपचारिकता? सीबीआई को पुनः निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और तबतक के लिए प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। ऐसा नहीं हुआ तो एनएसयूआई प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी।
हैरानी की बात ये है कि इनमें वे कॉलेज भी शामिल हैं जिनके प्रिंसिपल रिश्वत देते रंगे हाथों पकड़े गए हैं। इतना ही नहीं प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन भी सोमवार को जारी किया गया। यानी सीबीआई द्वारा छापेमारी और भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद आनन-फानन में नामांकन प्रक्रिया शुरू के लिए सूची जारी की गई ।
इन कॉलेजों पर उठ रहे सवाल
मलय नर्सिंग कॉलेज भोपाल , अरविंदो नर्सिंग कॉलेज भोपाल , मेहको नर्सिंग कॉलेज भोपाल , एपीएस नर्सिंग कॉलेज भोपाल , आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज इंदौर , प्रत्यांश नर्सिंग कॉलेज इंदौर , आधार नर्सिंग कॉलेज रतलाम , धार कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग धार, डॉ एम बी शर्मा नर्सिंग कॉलेज रतलाम