ग्वालियर 27 मई 2024/ मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर कार्यपालक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना दिवस 4 जून को एमएलबी कॉलेज के अचलेश्वर मंदिर की ओर वाले प्रवेश द्वार एवं डीएफएमडी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी तहसीलदार श्री रत्नेश शर्मा (मोबा. 7970224896) को सौंपी गई है। इसी तरह एमएलबी कॉलेज के कटोराताल की ओर वाले प्रवेश द्वार एवं डीएफएमडी पर तहसीलदार श्री शत्रुघ्न सिंह चौहान (मोबा. 9713338666) एवं कटोराताल की ओर से आने वाले विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार व डबरा के मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशासनिक भवन से होकर गणना कक्ष की ओर जा रहे मार्ग व पेड कैन्टीन के समीप एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया (मोबा. 7747005151) की ड्यूटी लगाई गई है।
अचलेश्वर गेट से आने वाले विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर व ग्वालियर दक्षिण के मतगणना अभिकर्ताओं के रास्ते पर एमएलबी कॉलेज परिसर में स्थित बरगद के पेड़ तक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार श्री धीरज सिंह परिहार (मोबा. 9893734050) को सौंपी गई है। एमएलबी कॉलेज में मतगणना परिसर में स्थित कम्युनिकेशन रूप नं. 1 व 2 में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन (मोबा. 8770890895) कानून व्यवस्था देखेंगीं।
एमएलबी कॉलेज परिसर में विधानसभा क्षेत्र भितरवार व डबरा के ईवीएम आवागमन मार्ग पर नायब तहसीलदार श्री लाल सिंह राजपूत (मोबा. 9131205197) तथा विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण के ईवीएम आवागमन मार्ग पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया (मोबा. 9926044085) को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदेही दी गई है।
मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम पश्चात प्रमाण-पत्र वितरण समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन (मोबा. 9425136071) को सौंपी गई है। प्रेक्षक कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री नरेशचंद गुप्ता (मोबा. 7747005270), शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ए-ब्लॉक में एंट्री स्थल पर नायब तहसीलदार श्री नवल किशोर जाटव (मोबा. 9691227324), प्रेस मीडिया रूम क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री विजय कुमार शर्मा (मोबा. 9301220277), इंदरगंज चौराहा से महादजी चौराहा मार्ग पर नायब तहसीलदार श्री सुरेश सिंह यादव (मोबा. 9893088110) एवं महलगेट से शीतला सहाय चौराहा क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री रामप्रसाद बारेलिया (मोबा. 9165587972) को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभायेंगे।