ग्वालियर 27-05-2024। को ग्वालियर कलेक्टर आदरणीय श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर हनुमान मंदिर के पास, वार्ड नं 10, भितरवार थाना भितरवार में राघवेंद्र रावत S/O कप्तान सिंह रावत की किराने की दुकान में तथा कुशवाहा मोहल्ला वार्ड नं 13 भितरवार में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। राघवेंद्र रावत आबकारी बल को आता देख भागकर फरार हो गया। इसके बाद दुकान की तलाशी लेने पर जिसमें राघवेंद्र रावत की किराने की दुकान व दुकान के पीछे बने गोदाम से ब्लैक फोर्ट बियर कैन–102 नग, किंगफिशर स्ट्रोंग बियर कैन-24 कैन, मैकडबल नं 1 व्हिस्की बो.–9 नग, रॉयल स्टैग व्हिस्की पाव–48 नग, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की अद्धी–20 नग, इम्पीरियल व्हिस्की पाव–20 नग कुल– 89.49 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। तथा कुशवाहा मोहल्ला वार्ड नं 13 भितरवार से से 48 कैन बियर बरामद हुई। उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 60000 रु. है।
कार्यवाही में फरार आरोपी राघवेंद्र रावत S/O कप्तान सिंह रावत के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
इनकी रही मुख्य भूमिका…
इस कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव तथा मुख्य आरक्षक कालीचरण सिलावट तथा आरक्षक उत्तम कुमार दीक्षित, रुचि कुशवाह, भरत जाटव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
आबकारी विभाग इस तरह की कार्यवाही से अक्सर बचता है…
गौरतलब है कि ये कार्यवाही ग्वालियर कलेक्टर के आदेश अनुसार हुई है क्योंकि आबकारी विभाग तो कार्यवाही जैसे अल्फाजों से ही कोई सरोकार नहीं रखता। इस विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी हफ्ता वसूली एवं काले धन की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने की नायाब तरकीबों को इजात करने में लिप्त रहते हैं।बतौर शिकायती साक्ष्यों के बावजूद ये विभाग तमाम शिकायतों को नजर अंदाज करता रहता है। ग्वालियर में शराब के अवैध आहतों का संचालन, निर्धारित कीमत से महंगे दामों पर शराब की बिक्री जैसी तमाम अनियमित और वैधानिक गतिविधियां आबकारी विभागकी मिलीभगत से खुलेआम संचालित हो रही है। इसी क्रम में युगक्रांति टीम द्वारा पिछले सप्ताह शहर की पांच दुकानों का वीडियो सहित खबर प्रकाशन के साथ इन्हीं आबकारी सहायक आयुक्त महोदय (राकेश कुर्मी) को शिकायत के रूप में जानकारी दी तो उन्होंने जिला आबकारी नियंत्रक श्री भट्ट को कार्रवाई करने के मौखिक निर्देश दिए मगर कार्यवाही के नाम पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ। आज 27 मई को दिन में भी श्री भट्ट को युगक्रांति प्रतिनिधि ने भिंड रोड पर महाराजपुरा शराब की दुकान के साथ अवैध आहते की खुलेआम धड़ल्ले से चलने की जानकारी दी तो श्री भट्ट ने बड़े बेमन से कार्रवाई के लिए टीम रवाना कर दी मगर आबकारी विभाग की वो टीम कहां चली गई यह तो कंट्रोलर साहब और वह टीम जाने मगर महाराज पुरा दुकान के इस अवैध आहते में सैकड़ो सुरा प्रेमियों का जमावड़ा देर रत तक लगा रहा।