लोगों के लिए फायदेमंद और पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था
मुरैना 29 मई 2024। इस बार भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इंसान, जानवर और हर तरह की गर्मी वेहाल है। पिछले एक हफ्ते से पड़ रही गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती सुमन चक चौहान के निर्देश पर जनपद पंचायत अंबाह की ग्राम पंचायत टुटवास, पुरावास खुर्द, सिहोनिया में वाटर कूलर लगाए गए हैं। जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी न हो, वे ठंडे पानी का उपयोग कर सकें। इसके साथ ही ग्राम लहार में पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई।