गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कमरे में एसी टावर/कूलर की व्यवस्था करें
मतगणना एजेंटों को प्रत्येक कमरे तक पहुंचने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हो
मुरैना 29 मई 2024। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री संजय श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 06 विधानसभा क्षेत्रों सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी एवं अंबाह के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक मुरैना में स्ट्रांग रूम स्थापित किया है। मतदान केंद्र, मीडिया कक्ष, नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, नियंत्रण कक्ष और सुरक्षा व्यवस्था में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया. राजनीतिक लोगों की बैठक होनी चाहिए. गर्मी को ध्यान में रखते हुए हर कमरे में एसी टावर, कूलर की व्यवस्था करें। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गणना एजेंट के पास प्रत्येक कमरे तक अलग पहुंच हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी.बी. प्रसाद, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ पीडब्लूडी श्री एमके शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में कमरा नंबर 20 में मीडिया रूम बनाया गया है. पॉलिटेक्निक के पश्चिम की ओर से मीडिया की पहुंच प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मी व पदाधिकारी एक ही गेट से प्रवेश करेंगे. पॉलिटेक्निक में फायर सिस्टम, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए हर कमरे में पर्याप्त एसी टावर और 4-4 कूलर लगाए जा रहे हैं. बिजली ट्रिप होने की स्थिति में जेनरेटर बैकअप और इन्वर्टर उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिए कर्मचारियों को अलग-अलग ड्रेस कोड में रखा गया है. स्ट्रांग रूम से कर्मचारी ईवीएम को दूसरे कमरे में न ले जाएं, इसके लिए अलग-अलग रंग की की लाइनें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक में इंटरनेट की दिक्कत न हो इसके लिए बीएसएनएल, नेट की व्यवस्था की गयी है. पॉलिटेक्निक में एजेंटों के प्रवेश के लिए साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि वे किसी अन्य कक्ष में प्रवेश न कर सकें। एजेंटों के पहुंचने के होंगे अलग-अलग रास्ते अपर कलेक्टर ने बताया कि अंबाह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक 118 में और दिमनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक 119 में होगी। इन दोनों कमरों में मतगणना अभिकर्ताओं को पहुंचने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के उत्तरी भाग से प्रवेश दिया जायेगा. जौरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक 120 में की जायेगी। पॉलिटेक्निक के उत्तरी भाग से भी मतगणना अभिकर्ता इस कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार सुमावली विधानसभा की मतगणना कक्ष क्रमांक 108 में तथा मुरैना विधानसभा की मतगणना कक्ष क्रमांक 123 में की जायेगी। इन दोनों हॉल में मतगणना एजेंटों तक पहुंचने के लिए पॉलिटेक्निक के सामने वाले हिस्से से प्रवेश दिया जाएगा। सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक 124 में की जायेगी। इस कक्ष तक पहुंचने के लिए पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से गणना एजेंटों को पॉलिटेक्निक के सामने वाले हिस्से से प्रवेश दिया जाएगा। अपर समाहर्ता ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए गणना अभिकर्ता के एक्सेस पास को कलर कोटेड कर दिया गया है, गणना अभिकर्ता एक कक्ष से दूसरे कक्ष में नहीं जा सकेंगे। सभी एजेंटों के अलग-अलग कमरों के हिसाब से कलर एंट्री पास बनाए जा रहे हैं।