मौके पर पहुंचे ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया जायजा, पीड़ित परिवारों के साथ किया शोक संवेदनाओं को साझा
पीएम हाउस पहुंचकर नाव हादसे पर कलेक्टर और एसपी ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने पूरे घटना क्रम पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने के आदेश
श्योपुर 2 जून 2024। श्योपुर जिले के सरोदा गांव में सीप नदी में नाव पलटने से 7 लोगो की डुवने से हुई मौत के बाद मृतकों के गांव में गमगीन माहौल है।विजरपर और करीरिया गांव में मातम के बीच ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को आखरी विदाई देते हुए उनका अंतिम संस्कार किया।हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी पूरे घटना क्रम पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने के आदेश भी श्योपुर कलेक्टर को दिए है तो वही घटना के बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमनसिंह तोमर को तुरंत घटना स्थल पर भेजते हुए मृतकों के परिवार से मिलने भेजा।सीएम के निर्देश के बाद श्योपुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नाव हादसे में जान गवाने वाले लोगो के गांव पहुंचे और मृतकों के परिवार के लोगो से मिलते हुए उन्हे शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को दुख की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़े होने का भरोसा भी दिया। नाव हादसे में जान गवाने वाले विजरपुर गांव के पति पत्नी और दो बच्चो की अर्थी को कंधा देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए। विजरपुर गांव में नाव हादसे के शिकार पति पत्नी और दो बच्चो को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।विजरपुर गांव के मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने फोन बातचीत करते हुए सत्वाना देते हुए हर संभव मदद का आस्वश्न भी दिया।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सरोदा गांव के ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही सीप नदी पर पुल बनाने का आस्वशन देते हुए नाव हादसे की जांच के आदेश श्योपुर कलेक्टर को देते हुए लापरवाही सामने आने पर कार्यवाही की बात भी कही है।सीएम मोहन यादव लगातार श्योपुर की घटना पर जिले के अफसरों से जानकारी भी ले रहे।