मुरैना 02 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गत दिवस पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डाॅ. वांछित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, पॉलिटेक्निक प्रचार्य श्री मनोज कुमार सक्सैना, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। दोनों अधिकारी सबसे पहले पॉलिटेक्निक के कक्ष संख्या 20 में पहुंचे। उन्होंने वहां मीडिया कर्मियों की व्यवस्था का निरीक्षण किया, कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कमरे में ऐसी लाइटिंग लगाने और मीडिया कक्ष में चार टेलीविजन लगाने के निर्देश दिये. इसके बाद अधिकारी प्रत्येक विधानसभावार गणना कक्ष में पहुंचे, जहां गणना एजेंट के अलावा लगनवाली टेबलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल के बिन्दु पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी कूलर में दिन में दो बार पानी डालने की भी व्यवस्था करें। उन्होंने विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश द्वारों का भी निरीक्षण किया।